-->

Best 80+ खूबसूरती की तारीफ शायरी | khubsurti ki tareef shayari

दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए खूबसूरती पर तारीफ शायरी लिखी है। आप भी शायरी पढ़ने के शौकीन हो और आप भी अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ शायरी के द्वारा करना चाहते हो तो आपको इस लेख की खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन जरूर पढ़नी चाहिए और आप इसी के साथ इस लेख की खूबसूरती की तारीफ स्टेटस को अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते हो। 

जब भी आप किसी लड़की की तारीफ करते हो तो उस लड़की की नजरों में आपके लिए इज्जत और ज्यादा बढ़ जाती है। इस लेख में हमने स्त्री की सुंदरता पर शायरी लिखी है जिसे भी आप अपनी महिला मित्र को भेज सकते हो। अगर आपकी महिला मित्र बहुत ज्यादा खूबसूरत है तो आपको उसके साथ चेहरे की सुंदरता पर शायरी शेयर करनी चाहिए। हमने इस लेख की शायरी जिस प्रकार आपके साथ शेयर करके आपको खुश कर दिया ठीक उसी प्रकार आप भी इस लेख की शायरी को अपनी प्रेमिका को भेज कर अपनी प्रेमिका को खुश कर सकते हो। 


khubsurti ki tareef shayari

khubsurti ki tareef shayari



मेरी ज़िन्दगी का सबसे
ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम...♥️

ख़ूबसूरत चेहरों में,
चांद दिखाई देता है। 

khubsurti ki tareef shayari




तुझे चंद कुछ शब्दों की शायरी में कैसे मै बयां कर दूं। 
तेरी खूबसूरती को बयां करने में मुझे हजार साल लगेंगे। 

khubsurti ki tareef shayari



तुझे शब्दों में लिखना आसान नहीं ,,
तू चांद से भी ज्यादा खूबसूरत जो है। 

पायल और झुमके तो 
कहीं भी मिल जाते है 💞💞🥀
इनकी खूबसूरती बढ़ाने वाले तो आप हो। 

khubsurti ki tareef shayari



मैं तुम्हे कभी गुलाब नहीं दूंगा। 
क्योंकि तुम किसी गुलाब से कम नहीं हो। 

khubsurti ki tareef shayari



तेरी छोटी सी मुस्कुराहट 
हमारे सारे गम भुला देती है। 

खूबसूरती की तारीफ शायरी


होली के ख़ूबसूरत रंगों की तरह,
आप भी बहुत खूबसूरत हो। 

सर्दियों की धूप सी है उसकी खूबसूरती
भले ही थोड़ी देर ही 
मुझे दिखे मगर 
सुकून मिलता है....

तेरा चेहरा हर सुबह याद आता है 
तेरा चेहरा खूबसूरत ही इतना ज्यादा है। 

कुछ तो जादू है तेरी उन आंखों में,
यूं ही नहीं हम पर जादू चल गया। 

आप देते हो सुकून मेरी नम आंखों को,,
आपको देखते ही मुझे चैन आ जाए........✨🥹💚💯✍🏼

यह भी पढ़े :-

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन


भगवान से मैंने दोस्त मांगा था 
भगवान ने आप जैसे खुबसूरत महिला मित्र दे दी। 


कुछ तो जादू है ही उसकी इन खूबसूरत आँखों
लोग यूँ हीं नहीं उसे ठहर के देखते हैँ। 

चाँद भी आ जाएँ तो इसमहफ़िल में वो पहले जैसी बात न रहेगी
सिर्फ आपकी खूबसूरती से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी। 

अर्ज किया है बढ़ जाती हैं
खूबसूरती मुस्कुराने से। 
आप बहुत सुंदर हो इस जमाने से। 

कितनी ज्यादा खूबसूरत हो तुम,
ऐसा लगता है हमे जैसे जन्नत की कोई परी हो तुम…!

कहते हैं कि पुरुष कठोर होते हैं,
पर आप जैसी खूबसूरत स्त्री मिल जाए तो हर कोई पिघल सकता है। 

खूबसूरती की तारीफ शायरी 6 लाइन



रंगों की बहार, खुशियों की बौछार,
आप जैसी खूबसूरत नहीं दिखी कोई मेरे लड़कियां देखी हजार।  

इतना खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा
के तुम तो गुलाबों के 
शहर के लगते हो। 


एक कविता ऐसी मैं लिखूं जो तेरी 
इन खूबसूरत आँखों में दिखाई दे...
जो आँखें बंद भी करलू तो 
तुझे सांसो में सुनाई दे☝🏻😌। 


तेरी सूरत को देख, दिल बहक जाता है, ❤️✨
इतनी खूबसूरत हो तुम की तुम्हें देखने के बाद 
कोई भी तुम पर से नजर नहीं हटा पाता है। 

हम बहुत सोचते रहते हैं, पर बोल नही पाते... 
आप बहुत खूबसूरत हो आपसे कह नहीं पाते।  

Tareef Shayari for Beautiful Girl


पूछना ये था कि.....
आपकी खूबसूरती का राज क्या है।  

उसका चांद सा रोशन चेहरा 
चेहरे का रंग सुनहरा। 
खूबसूरत है उसकी आंखें 
आंखों पर चश्मा का पहरा। 

प्रेम जहां वो है,
खूबसूरती वही नजर आती है। 

हजार बार देखकर भी 
मन नहीं भरता 
होई इतनी खूबसूरत तुम। 

खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन


वो हाथ चूमा हुआ है 
हमारे होंठों का 
वो हाथ देखना तुम 
रोटियां जलाएगा🫣

एक तो मासूम ऊपर 
से सादगी कमाल है, 
उसके जैसा मैने देखा नहीं कोई उसकी खूबसूरती भी इतनी ज्यादा कमला है।  

लिखा है जरा हमने आज 
कुछ  इस अंदाज में ......
सादगी दिखाई देती है
तुम्हारी हर बात में।  


वो इतेफ़ाक से आ 
बैठे करीब मेरे, 
के मेरा सारा सफर 
कमाल हो गया।। 

जिंदगी का रंग और भी 
गुलज़ार हो जाता है,
जब एक शायर को आप जैसी खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है। 
🖤🖤


भले ही मैं लिख लेता हु 
हजारों शायरियां,
लेकिन तुम्हारे हुस्न के सामने 
सब फीका पड़ जाता है।।

लड़कियों की सबसे अच्छी बात यह होती है कि वह आपसे कितनी भी नाराज क्यों न हो अगर आप उनकी खूबसूरती की तारीफ कर देते हो तो वह आपसे खुश हो जाएगी। दोस्तों आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते हो तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को खूबसूरती की तारीफ शायरी अवश्य सुनाए।