-->

Best 123+ बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में - Bewafa Shayari

दोस्तों यह दुनिया बेवफाओं से भरी हुई है हमे लगता है कि आपकी प्रेमिका भी बेवफा निकल गई। इस दुनिया में कौन बेवफा हो जाए कुछ कहा ही नहीं जा सकता। हम जिससे सच्चा प्यार करते है अगर वह शख्स बेवफा हो जाता है तो हमे बहुत दुःख दर्द होता है आपकी वाली भी बेवफा हो गई है और आप भी पढ़ना चाहते हो Bewafa shayari, Bewafa Shayari 2 line, दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी, Bewafa Shayari ladki, खतरनाक बेवफाई शायरी, बेवफा शायरी दिल टूटने वाली आदि तो आप इस लेख में पढ़ सकते हो।

जिस भी इंसान की प्रेमिका बेवफा हो जाती है वह इंसान अपने WhatsApp Status में Bewafai Shayari को जरूर से लगाता है। आप इस लेख में से अच्छी सी बेवफाई शायरी को पढ़ कर अपने WhatsApp Status में जरूर लगाए।


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में



तेरी इस तस्वीर में रंग और 
किसी का तो नहीं,
तेरा बात करने का तरीका बदल गया, कहीं तू बेवफा तो नहीं।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

 

ना शिकायत है अब किसी बेवफ़ा से,
गुन्हेगार हम भी है सच्ची मोहब्बत करने के।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

 


तू गई तो सब कुछ ले गई अपने साथ हे बेवफा,
तुझे अपनी जिंदगी बनाना, मेरी सबसे बड़ी भूल थी।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

उस बेवफा के आख़िरी अल्फाज़ दिल को यूँ लगे,
की फिर कभी उसको देखने का भी मन नहीं हुआ..🥀😔

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

कांच की तरह होता है यकीन,
गलत जगह रखने पर अक्सर टूट जाता है🖤🖤

शायरी बेवफा इन हिंदी फोटो

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

मैने उस पंछी को अपनी जिंदगी से निकाल दिया।
जो हर किसी के साथ उड़ना पसंद करते है।...

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में



आँखें तो बंद की थी
हमने नींद की इंतजार में ,
ख़्वाबों को ना जाने कहां से
उस बेवफा की तस्वीर मिल गई..

Bewafa Shayari in Hindi

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

कितना बेईमान है
ये दिल
धड़क रहा है मेरे लिए
और तड़प रहा है उस बेवफा लिए.....!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में

नज़र भी आती हो
किसी और के साथ
मोहब्बत के वादे किए थे हमारे साथ
अब तुम्हे बेवफा ना कहे तो फिर क्या कहे।


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली हिंदी में


हम अब तक गुजर रहे हैं उससे मोहब्बत के दुःख से,
और वो बेवफा नई नई मोहब्बत करने में लगी है।


तुमसे just baat कर ली 
अब तू जज़्बात ना बन,
तुमको तो इश्क़ था ना तो इश्क़ कर यूँ बेवफ़ा ही ना बन!

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी



जीसे याद करके MooD Off हो ...!!!
वह बेवफा हो तुम।


भीड़ में भी तन्हा-सा हो गया हूँ,
उस बेवफा के जाने के बाद मैं भी खो गया हूं।




तकलीफ़ नहीं उसको, मेरे चले जाने की
वह बेवफा चाहती ही यह थी कि मैं दूर चला जाऊ।


हर दर्द सीने में छुपा लिया हँस के,
गलती कर ली उस बेवफा से मोहब्बत करके।




मैं जो छुप-छुपकर तेरे
लिए दुआ करता रहा,
तू छुप छुप पर मुझसे बेवफाई करती रही।


खतरनाक बेवफाई शायरी


तेरे दिए दर्दों की राख में भी एक रौशनी थी,
तू बेवफा है लेकिन एक समय पर तो कुछ पल के लिए तू अपनी थी।


रातें गुज़ारीं जाग के, सोचते सोचते,
वह बेवफा बन कर क्यों गई हमे छोड़ के।


मैं टूटता रहा अपनी खामोशियों में,
वह किसी और के साथ खुश रहने लगी थी।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 line 



लफ़ज़ो में छिपा दर्द लिख रहा हूँ,
दर्द के साथ उस बेवफा का नाम भी लिख रहा हूं।


आज तो तुम हमे बदनाम कर रहे हो मैं तुम्हारा किसी से नाम नही लूंगा मेरी जान
लेकिन बेवफा तुम भी तो थे।


लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिनको थोड़ा था मैने किसी बेवफा के लिए...!
💔

बेवफा शायरी इन हिंदी 1 लाइन


जख्म तो हमे भी बहुत लगे जब उसने बेवफाई की थी।
लेकिन आदत नहीं हमे, अपने ज़ख्म दिखाने की।


दर्द है तो दर्द को जाहिर भी करा कर
वह तुझे रोज बदनाम करती है तू भी उस बेवफा को बदनाम करा कर।


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली copy paste


तुमने तो बना लिया, आशियाना अपना
हम तो आज भी यह सोच कर परेशान है कि
हमने क्या गलती की थी जो तुम हमसे बेवफाई कर गई।


हम खुद इतना दर्द दे रहे है तेरी याद में, हमे खुद पर दया तक नहीं आ रही
एक बेवफ़ा की याद ने 
सब कुछ भुला दिया।
🖤

एक दिन सब कुछ बदल जाता है,
साथ जन्मों के वादे करने वाली भी बेवफा हो जाती है। 💔

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी 
हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है 
तू बेवफ़ा कहां तक है।"

कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी
यूं कोई बेवफा नहीं होता,
बात तो उनसे रोज होती हैं,
लेकिन सिर्फ ख्वाबों में।

दिल की नाव डूबी, उसकी बेवफाई में,
हर धड़कन बेकरार, उसकी जुदाई में।
सोनम, तेरा नाम अब दर्द का मेला,
बेवफा तू निकली, तोड़ गया हर रेला।💔

दिल की नाव डूबी, 
उसकी बेवफाई में,
हम अंदर से टूट चुके है उसकी बेवफाई में 
हम बर्बाद हुए है उसकी बेवफाई में। 


ज़िन्दगी हसीन है , 
ज़िन्दगी से प्यार करो …..
उस समय में समझदार नहीं था
कोई समझाने वाला भी नहीं था
मेरे तो धोखा खा लिया।
पर तुम्हे समझता हूं, तुम बेवफाओं से दूर रहो। 💔


तेरी यादों का आलम मेरी जिंदगी में 🌌 कुछ ऐसा हो गया।
हर ख़ुशी से यह दिल मेरा 🖤 
बेगाना सा हो गया
तन्हाई में तेरी अधूरी मोहब्बत के ग़म ने 😢 ऐसा घेरा मुझे
कि अब जिंदगी का हर लम्हा 💔 दर्द दुःख का फसाना हो गया



दोस्तों यह Bewafa Shayari लेख लिख कर हमने आपके साथ शेयर किया है अब आपकी बारी है इस लेख को आगे शेयर करने की आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे। दोस्तों हमे पता है कि आप दुःखी जरूर है जो शख्स सच्चा प्यार करता है और उसे धोखा मिलता है वह शख्स इस दुनिया के सबसे दुःखी इंसानों में आता है। आपका नाम भी इस दुनिया के सबसे दुःखी इंसानों में है। आप इस लेख की बेवफा शायरी के मजे लीजिए और अपनी जिंदगी को खुल के जीने का प्रयास करिए।