Best 113+ मीणा एटीट्यूड शायरी | Meena attitude shayari for boy
दोस्तों आप भी मीणा जी हो और आपको भी तलाश है Meena Attitude Shayari की तो आप यह मीणा एटीट्यूड शायरी संग्रह को जरूर से पढ़ें। मीणा जी दबंग होते है। मीणा जाति के लोग किसी से भी नहीं डरते है। आप भी दबंग मीणा जी पर शायरी पढ़ना चाहते हो तो इस लेख को पढ़ो। इस लेख में हमने मीणा जी पर दमदार शायरी स्टेटस तैयार किए है।
आपको अगर बदमाशी वाले शायरी स्टेटस चाहिए तो आपको इस लेख में Meena Badmashi Shayari भी पढ़ने के लिए मिल जाएगी। मीणा बदमाशी शायरी को आप पढ़े और अपने स्टेटस में भी लगाए। लोगों को पता चलना चाहिए कि आप दबंग मीणा जी हो। मीणा की शायरी को आप व्हाट्सएप स्टेटस में लगाकर अपने एटीट्यूड को दिखा सकते हो।
दुनिया क्या सोचेगी
मीणा जी यह नहीं सोचता।
सुन काका जितनी तेरे
खून में गर्मी है उतना तो
मीणा जी का मूत ही गरम है😂
दुश्मन चाहे जैसा भी हो
उसके लिए दबंग मीणा अकेले बहुत है🤟
मीणा जी है हम..
हमें पैसे से ज्यादा इज्ज़त प्यारी होवे !
मीणा जी का नारा
लगा के इस पूरी दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर कुछ यूं बोले, अरे वह देखो मीणा साहब जी के छौरे आ गये..
जमीन की किमत और मीणा साबह जी की हिम्मत सुन पगली कभी भी कम नहीं होती
ज़हा से तेरी यह बादशाही खत्म
होंती हे, वहा से मीणा जी
की नवाबी सुरु होती हे
तुम जलते रहो मीणा जी
कोई फर्क नहीं पड़ता🤟
शिकारी तो यह सैनी भी है मगर
इस मीणा जी ने कभी कुत्ते नहीं मारे🙃
जब मीणा जी मारेगा मर जाएगा
दुबारा जन्म लेने से डर जाएग😎
यू हर किसी के हाथों हम बिकने को
तैयार नहीं, ये मीणा जी का जिगर है
तेरे शहर का अखबार नहीं।
मीणा को देख कर पुलिस भी मारे कलटी,
वो लड़की ही क्या जो मीणा जी
को देख कर न पलटी।
एक बात याद रखना जनाब बाज की नज़र और
मीणा का मूड कब बदल
जाये पता नहीं लगता।
जंगले में शेर से और रास्ते में मीणा जी से हमेशा बचकर रहना चाहिए
क्याेकि शेर तो सिर्फ फाड़ते और मीणा जी जिन्दा गाड़ते हैं।
#मीणा की याददास्त #अच्छी और तेज़ हे #इसलिए
#दुश्मन के #लिए गोलिया #नही #Dɩɱɑɑԍ चलाते हे
मैं झुक नहीं सकता मैं
शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह
तक मैं वही की औलाद हूँ।
शोक उचे है रुतबा
ऊँचा है मीणा साहब के
आगे ये ज़माना झुकता है !
अच्छा नही अजीब हूं मीणा जी
बच्चा नही बदतमीज हूं सैनी🤫
एक पगली ने आज मेरा
दिल तोड दिया,
हम मीणा भी कमाल के आशिक है,
लगाया Fevi Quick और पल में जोड लिया.
मीणा जी पर जब बात आती है।
तो हिम्मत बताई नहीं
दिखाई जाती है👿
सुन #छोरी #पार्टिया होती होगी #तेरे #घर पर...
#मीणाओ के घर तो #पंचायत होती है...!!#मीणा!!
छोटी सी जिंदगी है
मीणा जी गुरूर नहीं शौक पाले हैं😎
सुन पगले इतना मत इतरा
अगर हिम्मत है तो इस मीणा साहब से आकर टकरा।
💪💪
छोटी सी जिंदगी है
सैनी साहब ने गुरूर नहीं शौक पाले हैं😎
मीणा को कभी भी तुम परखने की हिम्मत मत करना
पूरा इतिहास गवाह है मीणा जी पहले भी कई
तूफानों का मुंह मोड़ चुके हैं।
राज तो मीणा का हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
रानी नहीं है तो क्या हूआ,
यह मीणा बादशाह आज
भी लाखों दिलों पर
राज करता है।
पानी मर्यादा तोडे तो विनाश और मीणा मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश..!
जमीन की किमत
और मीणा जी की हिम्मत सुन बे पगली कभी कम नहीं होती।
ज़हा से तेरी बादशाही
खत्म होंती हे, वहा से
मीणा की नवाबी
सुरु होती हे।
हर जगह चर्चे है
मीणा राज की,
जरूरत नही है
हमे किसी ताज की..!!
किसी ने गैंगस्टर
बनना है – किसे IPS बनना है….
पर हमने हर जन्म में
बिंदास मीणा बनना है…
मीणा को मारे मीणा या
फेर मारे भगवान और
कोई ना छु सके चाहे
हो कितना बलवान
पगली जिस जगहपर
हम PHOTO SHOOT करते है ना,
वो जगह मीणा को चाहनेवालो के लिए PICNICSPOT बन जाती है.
इस तरह होगा हमारा नाम,
सब कहेगें मीणा साहब राम-राम !
ये मीणा तेरे सामने Sharif होने का दिखावा करता है Pagli,
वर्ना आकर पुछ मेरे Yaaro से, कमिनेपन मे Branded हरामी हूँ.
मीणा साहब की ज़िन्दगी
का एक ही उसूल है,
साँस छोड़ देवांगे पर साथ नी !
तलवार☞ में ऐसी धार नही
गोली में वो रफ्तार नही
मीणा जी को कोई झुका दे
इतनी किसी के बाप की औकात नही
मीणा जी हम आपसे जानना चाहते है कि आपको इस लेख की Meena Attitude Shayari कैसी लगी? मीणा आप हमे कमेंट कर के बता सकते हो। मीणा जी आप इस लेख को अपने मीणा दोस्तों, मीणा भाइयों के साथ भी शेयर कर सकते हो। हमारी टीम आपके लिए मेहनत करती है आज आप हमारे लिए यह छोटा सा काम कर दीजिए।
एक टिप्पणी भेजें