Best 135+ अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

दोस्तो अधूरी मोहब्बत इंसान को बहुत ज्यादा तड़पाती है। मैं मेरे अनुभव के हिसाब से आपको बताता हूं कि अधूरी मोहब्बत इंसान से उसकी रातों की नींद तक छीन लेती है। मेने भी किसी शख्स से सच्ची मोहब्बत की थी वह तो छोड़ कर चली गई पर उसकी आज भी याद आती है। यह मेरी जिंदगी की पहली मोहब्बत थी। आज भी उसीसे ही मोहब्बत करता हूं। वह तो मेरी जिंदगी में अब नहीं है पर उसकी याद आती है। आपने भी किसी से मेरी ही तरफ सच्ची मोहब्बत की है आपकी भी मोहब्बत अधूरी है तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने Adhuri Mohabbat Shayari status 2 line साझा की है। भगवान अधूरी मोहब्बत किसी को न दे। अधूरी मोहब्बत इंसान की जिंदगी को दर्द दुःख से भर देती है।

Adhuri Mohabbat Shayari, अधूरा प्यार शायरी आप सभी सच्चे प्रेमियों को जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको बता दे कि इस लेख की अधूरी मोहब्बत शायरी आज तक की सबसे बेहतरीन शायरी है। अधूरी मोहब्बत इंसान को खामोशी की और ले जाती है।

Adhuri Mohabbat Shayari

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

मुझे पूरा तोड़ दिया
उसकी अधूरी मोहब्बत ने।

यादें पागल कर देती हैं
बातें पागल कर देती हैं।
तभी तो इसे न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि मोहब्बत पागल कर देती है।

Adhuri Mohabbat Shayari

करते हैं हम तुमसे मोहब्बत
हमारी है अधूरी मोहब्बत।

Adhuri Mohabbat Shayari

हमें लिखनी है उन शख्स पर एक पूरी किताब…..
लिखनी है हमे उसकी अधूरी मोहब्बत की हर बात।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

आदत इंसान को तबाह कर देती हैं,
जैसे तेरी मोहब्बत ने मुझे किया है।

Adhuri Mohabbat Shayari

बिना तुम्हारे मेरी
जिंदगी और मोहब्बत अधूरी है।

मोहब्बत के यह हादसे अक्सर नाजुक दिलों को तोड़ देते हैं
मोहब्बत करने वाले दर्द देकर छोड़ देते है।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं..
कुछ ऐसी भी होती है अधूरी मोहब्बतें..

मेरी जिंदगी के कई किस्से आज भी अधुरे हैं…
मोहब्बत अधूरी थी उसके साथ देखे वह ख्वाब अधूरे है।

Adhuri Mohabbat Shayari 2 line

सिर्फ खोने वाला जानता है
मोहब्बत भी कितना दर्द देती है।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

जिस पर ज़हर तक असर नही करता,
यह अधूरी मोहब्बत उसे भी जीते जी मार देती है।

तुम मुझे नहीं छोड़ोगा ये
मुझे पता था…!!😍
पर मैं इस बात को लेकर गलत हूं
मुझे यह भी पता था।

जिस दिन मोहब्बत में पड़ जाओगे,
उस दिन समझ जाओगे की
कितना तड़पाती है मोहब्बत।

मोहब्बत की दोनों निशानियों का
आगरा में हैं ठिकाना।
पूरी हो जाए तो ताजमहल
अधूरी रह जाए तो पागल खाना।।

Adhuri Mohabbat Shayari

सब कहते है मर्द रोते नही….?
आज इस अधूरी मोहब्बत ने हमे रुला दिया।

मोहब्बत में हम सिर्फ उनसे हारे हैं
जो हर बात पर हमसे कहते थे कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

शिद्दत से की थी मोहब्बत
तुम से, तुम कभी समझ ही नहीं पाए मेरी मोहब्बत को।

ए मोहब्बत ,  तेरे  इस अंजाम ❤️‍ पे रोना आया…
क्यों मुझे तूने इतना तड़पाया।

बढ़ती हुई उम्र
अधूरी मोहब्बत
नौकरी न मिलने की हताशा
एक इंसान को ख़ुद से
दूर कर देती है।

कोई तो करता होगा
हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी
मोहब्बत रहे होंगे 🖤🥀🖤

ठीक कुछ नही होता
बस आदत पड़ जाती है।
मोहब्बत तो सब की सच्ची होती है
बस अधूरी रह जाती है।

 

जिंदगी थोडी लंबी है…
लौट आओ तुम बिन जिंदगी और मोहब्बत अधुरी है…

Adhuri mohabbat shayari on life

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

कई हादसे दिए है जिंदगी ने मुझे…
उन्हीं हादसों में से एक मोहब्बत भी है।

मोहब्बत कभी अधूरी नही होती।
मोहब्बत करने वाले ही अधूरी करते है।

जिंदगी में ज्यादा मोहब्बत नही करनी चाहिए।
एक दिन यही मोहब्बत जिंदगी झंड कर जाती है।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

उस अधूरी मौहब्बत ने…
हमारी आंखों को आज तक नम रखा है।

अगर मिल जाती सबको अपनी, मोहब्बत
तो आज यह दुःख दर्द भरी शायरी कौन लिखता।

अधूरी मोहब्बत तो वो पीड़ा हैं जिसे केवल
मोहब्बत करने वाला ही सह सकता हैं ..

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी 2 line

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

शायद हमारा साथ कभी मुकद्दर मे था ही नही… .
मौहब्बत भी अधुरी रह गई…

कि मेरे ज़िंदगी कि हर खुशी…
अधुरी है तेरे बिन… हम अधूरे हमारी मोहब्बत अधूरी है तेरे बिन।

बिगड़ा तो बहुत कुछ है
क्या क्या ठीक होगा।
दिल टूटा, अधूरी मोहब्बत इससे बुरा अब जिंदगी में क्या ही होगा।

फिर वही स्टेशन.,
और तुम्हारा ख़्याल.….!!
फिर वही तुम्हारे छोड़ जाने के
दर्द का अहसास।

करीब से देखा मैंने,
मोहब्बत में कितना ज्यादा
और गहरा दर्द होता है।

झूठ कहते हैं लोग, मोहब्बत दुःख देती है।
अरे मोहब्बत तो दुःख के साथ दर्द भी फ्री देती है।

शुक्रिया तुम्हारा मेरी इस ज़िंदगी मे आने के लिए…
शुक्रिया तुम्हारा मेरी जिंदगी को दर्दों से भर जाने के लिए।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई।
जब मोहब्बत करने वाली ही नहीं रही तो कहानी तो अधूरी रहनी ही थी।

हम अधूरे लोग हैं
हमारी न मोहब्बत पूरी, न नींद पूरी , न ख़्वाब पूरे..❤️

मौत भी मेरे पास आकर रोती है,,,,
कहती है तुझे क्या ही मारु तुझे तो मोहब्बत के दर्द ने पहले से मार रखा है…!

दिल के मज़बूत लोग भी
बिछड़ने पर रो देते है।

मोहब्बत के ज्यादा गहरे रिश्ते
सही नही रहते।
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत दर्द देती है।

ये इश्क़ ,मोहब्बत ,प्यार ,दोस्ती ,
हर एक का एक शब्द अधूरा क्यु है …!!

मोहब्बत तुम्हारी अगर अधूरी रह जाए तो खुद
पर नाज़ करना ! 💯☀️
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!

अपनी गलतियो का इल्ज़ाम
दूसरो पर लगता रहा,
उन्होंने छोड़ा और
बेवफा हमे कहा।

एक अधूरी मोहब्बत,
इंसान को पूरा खा जाती है..🤗

छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
अधुरी मोहब्बत झूठे लोग…

 

एक दरिया तो मिले सुकूँन
का जिसमें ङूब जाये हम,
इस अधूरी मोहब्बत के इस दर्द ने हमे बहुत रुलाया है।

उनसे बिछड़ कर मैं ढूंढ अपना घर
नहीं पाया।
उसके छोड़ के जाने के बाद में खुश नहीं रह पाया।

बिना मोहब्बत के जिंदगी अधूरी है..
यह सोच कर हम ने भी मोहब्बत तो कर ली
पर आज हमारी मोहब्बत ही अधूरी है।

मोहब्बत भी ऐसी सजा
देती है अधूरी रह कर
जिंदगी भर रुलाती है।

तुम मौहब्बत को अधुरी छोडने वाले क्या
जानोगे मुर्शद…
हमने इस कद्र अश्क बहाए मौहब्बत
निभायी है…

दर्द मोहब्बत नहीं
अधूरी मोहब्बत देती है।

बहुत दिनों से उनसे कोई,
बात नहीं हुई…..
लगता है उस की किसी और से मुलाकात हो गई।

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है
मोहब्बत तो,
तो हम मोहब्बत कभी करते ही नहीं।

बार बार जाती है नजर क्यों
तुम पर मेरी कलम की..!!
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम
मेरे पिछले जन्म की….!!

बिखरा हूँ इस कदर कि
खुद को समेटा नही जाता।
मोहब्बत में बिछड़ा हुआ
इंसान फिर कभी भी मिल नही पाता।

नज़र से शुरू हुई मोहब्बत..
❤️‍नज़र अंदाज पर खत्म होती है..

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

मौहब्बत मे तुम्हारे सुकून बहोत मिला था…
अब यह अधूरी मोहब्बत सुकून से ज्यादा दर्द दे रही है।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

बहुत आम से इंसान को बहुत ख़ास बना गई..
उसकी अधूरी मोहब्बत मुझे शायरी लिखना सीखा गई..

नसीब वालों को ही मिलती हैं मोहब्बत
हमारा नसीब नहीं था इस वजह से हमे नहीं मिली।

हमारे हक में मुहब्बत कहा है।
हमारी मोहब्बत जाने किसके साथ जाने कहा है।

अधूरी हुई मोहब्बत तो क्या हुआ।
मोहब्बत की थी, आसानी से थोड़ी
भुला देंगे

हमने भी किसी से की थी मोहब्बत
पर हमारी मोहब्बत आज भी अधूरी है।

अपने हालात हमने खुद से बिगाड़े हैं वरना
किसी से सच्ची मोहब्बत न करते तो,
अधूरी कैसे रह जाती।

 

जब तुम रूठ चुके हो दिल भी तोड चुके हो…
हमसे झूठी मोहब्बत करके, हमे छोड़ चुके हो।

अधूरी मोहब्बत स्टेटस

पगली कहती थी, ‍♀️
मर जाऊंगी तुम्हारे बिना।
आज दूसरा बेटा हुआ है,
हमारे बिना।

Adhuri Mohabbat Shayari

मोहब्बत में बिछड़े हुए लोग,
अक्सर यादों से काम चलाते हैं..

बहुत गिड़गिड़ाए तुम्हारे सामने अब और नहीं,
तुमको तुम्हारा हमसफर मुबारक
और मुझे मेरा अधूरी मोहब्बत!!

फिर लिखा मैने मोहब्बत का
शब्द भी अधूरा,,✍️
जब हमारे नसीब में ही नहीं मोहब्बत, तो पूरा लिख कर भी क्या करेंगे।

मोहब्बत होने के बाद
पता चला मुझे
की सच्ची मोहब्बत हमेशा
अधूरी ही रहती है।

गुफ्तगू,दोस्ती,चाहत
फिर मोहब्बत हुई।
फिर यही मोहब्बत, अधूरी मोहब्बत बन गई।

दर्द अधूरी मोहब्बत शायरी

क्या हुआ जनाब
अगर आपकी नजर में
हम धोखे बाज बन गए
सची मोहब्बत करने वाला ही
तो बदनाम होता है ……

मोहब्बत भी एक कहानी हैं
जो अधूरी रह जायेगी।
जो भी सच्ची मोहब्बत करेगा
उसकी कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी।

मोहब्बते तो बादशाहों की भी
अधूरी रह जाती हैं !!
फिर हम तो एक मिडिल क्लास इंसान है।

अधुरी ही सही मगर…
उसने भी हम से मोहब्बत तो की थी।
इस बात को सोच कर हम आज भी जीवित है।

जब हुई थी मोहब्बत तो लगा
किसी अच्छे काम का फल है..
खबर न थी कि गुनाहों की सजा
ऐसे भी मिलती है…!!

दोस्तो इस लेख में हमारे द्वारा लिखी गई Adhuri Mohabbat Shayari 2 line, Adhuri Mohabbat Status, dard Mohabbat Shayari आपको पसंद आई है। आपको भी इस लेख को पढ़ कर लगा कि आपकी मोहब्बत में भी आपको दर्द मिला है तो हमारा यह लेख लिखने का उद्देश्य पूर्ण हुआ। हम भी शायरी अपनी अधूरी मोहब्बत को याद कर के ही लिखते है। जब भी हमे उस बेवफा की याद आती है हम शायरी लिख लेते है। इस Adhuri Mohabbat Shayari लेख की शायरी संग्रह बेवफा को याद करते हुए ही लिखी गई है। आपने भी जब इस लेख की शायरी पढ़ी होगी तब आपको भी अपनी बेवफा प्रेमिका की याद जरूर आई होगी। जिसने आपको धोखा दिया है उसकी भी आपको याद आई होगी।

Leave a Comment