दोस्तों अगर आपको भी प्यार भरी शायरी (Pyar Bhari shayari) जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी पढ़ना पसंद है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने आपके लिए प्यार भरी शायरी पेश करी है जो की आपको जरूर पढ़नी चाहिए। सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी प्रेमियों को ही पसंद आती है। आप भी किसी से खूबसूरत प्यार करते हो तो आपको इस लेख की रोमांटिक प्यार भरी शायरी 2 लाइन, नया प्यार शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी अवश्य ही पढ़नी चाहिए।
हमे पूरा यकीन है कि अगर आप इस लेख की प्यार भरी शायरी को पढ़ते हो तो आपको जरूर से जरूर ही पसंद आएगी। इस लेख में हमने लगभग 120 से भी ज्यादा प्यार भरी शायरी संग्रहित करी है। जिन्हें पढ़ने का आप आनंद ले सकते हो।
प्यार भरी शायरी | Pyar Bhari shayari in Hindi
हम तो कल भी तेरे थे और
आज भी तेरे हैं……..❤️
मेरा फोन busy क्या आ गया ,
पुन्नू गुस्से में बोली बटोगे तो कटोगे !!
तेरे होठों में भी क्या खूब नशा मिला
यूँ लगता है तेरे जूठे
पानी से ही शराब बनती है
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम।
आज मेरे दिल की धड़कन बन चुके हो तुम।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
मंजिल की किसे चाह हैं…..?
हम तो बस तुम्हे हमसफर बनाना चाहते है।
एक बार कभी हमे,तुम प्यार से देखो
अगर हमसे प्यार ना हो जाए तो फिर कहना।
दो लाइन प्यार भरी शायरी
जिसके साथ बात करने से ही ख़ुशी मिले।
इसी को तो प्यार कहते है।
तुम्हारी यादों में हमारा खो जाना
अब हमारी सबसे प्यारी आदत बन गई है ।
कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे
जब ठिकाना ही तुम हो..
तो खुशियाँ दुनिया भर में कहाँ ढूंढें…
मेरी पसन्द लाजवाब है।
आप अपनी ही मिसाल ले लो!🩵😙
दिल में छुपा लो ना…
हम अब आपके दिल में रहना चाहते है।
कितना अच्छा लगता है ना…….
जब कोई हमें बिना मतलब के बहुत प्यार करता है।
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
बहुत आसान है मुझे मनाना।
तुम बस अपने गले लगा लेना।
मिलते होंगे लोग किस्मत से
मेरी तो किस्मत ही तुम हो
एक पल में जिंदगी जीनी है।
मुझे तुम्हारे झूठे कप से चाय पीनी है।
खतरनाक प्यार भरी शायरी
तेरी मोहब्बत ने दिल को इतना सुकून दिया,
तुझे मैने जन्म जन्मों के लिए अपना मान लिया।
सच्चा प्यार वही होता है जब
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
किसी की आदत हो जाना,
मोहब्बत से भी ज्यादा ख़तरनाक है..
मुझे बस तुम चाहिए।
मुझे जीवन भर तुम्हारा साथ चाहिए।
मुझे अपने हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए।
ख्वाहिश इतनी है कि
कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक़्त चाहे जिंदगी में जैसा भी हो बस तू मेरे बहुत क़रीब हो !!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी
हम एक न एक दिन तो मर जाएंगे
लेकिन उससे पहले तुम्हें जिंदगी भर चाहेंगे।
प्यार निभाना आता नही पर
तुम सिखाना चाहो तो सीख सकता हूं।
मेरे ख्वाबों में आकर प्यार बरसाती हो।
रात को मेरे ख्वाबों में तुम हर रोज मिलने आती हो।
प्यार भरी शायरी फोटो
एक पल में जिंदगी जीनी है।
मुझे तुम्हारे हाथो की बनी चाय पीनी है।
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
आप ही हो इस दुनिया में जो मुझ से सच्चा प्यार करते हो।
छोड़ो ये फिजूल की बातें
हम आपको दिल से है चाहते।
तेरे प्यार ने मुझे सिखाया है,
सच्चा प्यार कैसे किया जाता है।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
बहुत प्यार करती थी वो मुझसे
आज भी करती है।

प्यार को मैंने खुदा माना है।
तुझे मैने दिल से अपना माना है।
तेरे सवालों में छुपा है प्यार का एक प्यारा राज़,
मुझे पर भी चलता है अब सिर्फ तेरा राज।
तुम दूर हो इस दिल को मालूम है।
फिर भी ये दिल तुझसे बेइंतहा प्यार है। ❤️
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
तुम राधा मेरी, मैं तेरा श्याम,
हम दोनों साथ रहेंगे सुबह शाम।
मैं पागल हो जाऊं तू इतना ज्यादा मुझे प्यार दे !!!
मैं बहुत ज्यादा बिगड़ा हूं थोड़ा बहुत सवार दें मुझे !!
गजब प्यार भरी शायरी
उसे निहारते हुए एक मैं अपनी उम्र गुजार दूं..
वो एक शख्स इतना ज्यादा प्यारा लगता है मुझे…!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
जिस शख्स से तुम्हारा खूनी रिश्ता ना हो।
अगर वह तुम्हारी बहुत फरवाह करता है तो वह किसी
खूनी रिश्ते से कम नहीं है।
महक उठता हूं मैं बस इक
ख्याल से तेरे…🥀
खुश हु मैं क्योंकि साथ है तू मेरे।
जब मेरी आँखों में देखते
हुए आप मुस्कराते हैं।
आपके यह नखरे मेरे दिल को
बहुत पसंद आते है।
जिंदगी में अगर आप
किसी से प्यार करो
तो सच्चा करो। झूठा प्यार तो इस दुनिया में हर कोई करता है।
प्यार भरी शायरी स्टेटस
पास आने का एक इशारा तो कर
हम तुझे दिल से ना लगा ले तो फिर कहना।
बेहद प्यार साजोकर रखा है तेरे खातिर
जिस दिन हम मिलेंगे तो जी भर के तुझ पर लुटाऊंगा..!!
एक तो मेरा रोमांटिक अन्दाज,
ऊपर से तुम्हारी यह चांद सी खूबसूरती।
कुछ होने से कैसे रोक सकते है हम खुद को।
चार दिन की जिंदगी है,
बस प्यार निभा लीजिए, ❤️✨
सुबह हो या शाम बस हमसे प्यार कीजिए।
जी चाहे कि इस दुनिया की मैं हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
मैं वक़्त बन जाऊं और तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर
रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे
चलो ना साथ चलते हैं समुंदर के किनारे,
आप मेरे साथ समुद्र के किनारे लगते हो बड़े प्यारे।
मै प्यार करता था,करता हूं और करता रहूंगा
तुम्हे यकीन ना हो तो मैं
अपनी कसम खा कर यह तुम से बोल सकता हूं।
जिसे खोने का डर लगता है ना …
उसकी चाहत और बढ़ जाती है …।।।
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां
होंगी लाखों महफिलें इस जहान् में..
मगर तेरे साथ जैसा सुकून कहीं और नहीं…
रोज वो मेरे ख़्वाब में आते हैं और गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
कितना प्यार है तुमसे,
कैसे तुमे अपनी शायरी के सहारे बताऊँ।
शायरी तोड़ी छोटी पड़ जाएगी
तुम बोलो तो गाना गाकर सुनाव।
तेरी आँखों की चमक में,
मेरा जहाँ बस गया,
वो दूर है, मगर दिल में बसाए बैठे हैं,
उसके आने के अरमान दिल में सजाए बैठे है।
लव प्यार भरी शायरी
सच कहता हूं प्यार है तुमसे,
खुशियों की आगाज है तुमसे।
तुम हो वही,
जो हर दर्द मिटा देती हो,
हम जब भी रोते है तुम हंसा देती हो।
किसी ने हमसे यह पूछा ज़िंदगी क्या है
हमने हंस कर कहा..
बिना मिले बिना देखे
किसी का बेहद इंतज़ार…❤️
True love romantic pyar bhari shayari
पहले तो बहुत ज्यादा गुरुर था हमे हमपर
पर जब तुमने यह कहा कि प्यार है तुमसे
अब खुद पर नाज होने लगा है…
तुझे हम हर पल याद करते है।
तू सोच हम तुझसे
कितना प्यार करते हैं.!!
Mohabbat pyar bhari shayari
ये दिन….ये सहर ….
ये मौसम…..ये पहर …..
तेरा होने से हसीं है ….
वर्ना….. दुनिया कहर …..!!
उसे पता है मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।
इस लिए ही तो मैं उससे रोज लड़ता हूं।
काश! एक दिन ऐसा आए
वक्त पल पल थम जाए…..
तू मेरी गोद में अपना सिर रख कर सो जाए।
माथे पर बिंदी लगा कर आई है
वह मेरे लिए खुद को सज़ा कर आई है l ❤️✨
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना
शाम भी खास है, वक्त भी खास है।
एक खूबसूरत शख्स मेरे साथ है।
तुम देना साथ मेरा…
मैंने मान लिया है तुझ को मेरा।
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए
तुमसे बेपनाह प्यार है
आसानी से कहते है,
तुम से प्यार है तभी तो तुझे अपना कहते है।
बेहद ख्याल रखा करो
तुम अपना
मेरी इस आम सी जिंदगी में
बहुत ज्यादा खास हो तुम ❤️
Romantic pyar bhari shayari facebook
बेखबर से रहते हो
और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो।
प्यार भी तुम
दोस्त भी तुम…
गुस्सा भी तुम
माफ़ी भी तुम…
शाम भी तुम
सुबह भी तुम…
गज़ल भी तुम
कहानी भी तुम…
दूर रहकर भी
पास हो तुम…
इस ज़िंदगी के
सफ़र में
मेरे लिये बस
काफी हो तुम…❤
दोस्तो आपने इस पोस्ट की प्यार भरी शायरी पढ़ ली है तो हम आपका धन्यवाद करते है कि आपने हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को पढ़ा है। इस लेख की प्यार भरी शायरियां सभी प्रेमियों और शायरी पढ़ने के शौकीन व्यक्तियों को पढ़नी चाहिए। आप इस लेख को प्यार, मोहब्बत करने वाले प्रेमियों के साथ भी शेयर कर सकते हो।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







