सनातन हिन्दू धर्म पर बेहतरीन शायरी संग्रह | Sanatani Shayari

दोस्तों आप भी एक सनातनी है और आपको भी सनातन धर्म पर शायरी पढ़ने का शौक है तो आप एक सही लेख में आए है। दोस्तों हम भी सच्चे सनातनी है और आपके लिए ही हमने यह लेख लिखा है इस लेख में हमने सनातन पर सभी प्रकार की सनातनी शायरी (Sanatani Shayari) शामिल की है। 

यह हिंदू सनातन धर्म शायरी संग्रह आज तक का सबसे बेहतरीन संग्रह होने वाला है। आप एक सच्चे सनातनी व कट्टर हिंदू है तो आपको यह लेख अवश्यक पढ़ना चाहिए। आप इस लेख को फेसबुक पर शेयर करके अपने सनातन धर्म का प्रचार भी कर सकते हो। 

Sanatani Shayari

Sanatani Shayari



कभी मुझ को साथ लेकर 
कभी मेरे साथ चल कर,
हिन्दू धर्म का प्रचार करेंगे, सब हिन्दू मिल कर। 

दिल मैं उठे तूफान को समझाए
हिन्दू होकर हिन्दू का साथ दे 
यह बात सब हिन्दू भाइयों को बताइए। 

जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है। 
कट्टर सनातनी से ही उनकी पहचान है। 

सनातन हिन्दू धर्म पर बेहतरीन शायरी



हे सनातनी तुम यह मत पूछो कब होगा,
जब महादेव चाहेंगे सब होगा.

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
मैं सनातनी हूं और राम ही मेरे भगवान है। 

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
सनातन के आगे ये ज़माना झुकता है !

सनातन हिन्दू धर्म पर शायरी


माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता है और जो सनातनी श्री राम जी की भक्ति करता है वह निखर जाता है। 

ना हम मिटेंगे ना सनातन को मिटने देंगे। 
मिटाने वालों को हम धूल चखा देंगे। 

Sanatani Shayari



कुछ लोग इश्क करते होगे
हम तो सनातनी हैं। 
हम श्री राम की भक्ति करते है। 

मिलती है तेरी भक्ती
श्री राम सनातन धर्म में जन्म लेने के बाद। 

सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भगवान आए हैं
हम सनातनी हैं और हमारे घर में राम आए हैं।  

भाग्य के द्वार खुल जाते है उस सनातनी के,
महादेव साथ खड़े रहते है जिसके.

जिस सनातनी के सर पे हाथ है श्री राम का
उनको डर नहीं किसी बात का!!

Sanatani shayari for instagram


दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, 
राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त सनातन की पूरा संसार घबराया हैं। 

ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है
सच्चे सनातनी के मुंह से राम जी नाम बड़ा अच्छा लगता है|

राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलो को सुरूर मिला है। 
बड़े किस्मत वाले हैं हम 
जो हमें सनातनी होने का सौभाग्य मिला है। 

गूंजता रहेगा सदियो तक 
एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
हम सनातनी है लहू के हर एक कतरे से 
जय श्री राम लिख देंगे। 

हिन्दुत्व की दहाड़ शायरी


दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई है मैं सनातनी हूं और 
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
श्री राम जी के चरणों से आई है। 

कोई इतना काबिल नहीं कि 
हिन्दू धर्म को मिटा सके। 
और कुछ कुत्ते बात करते है 
हिन्दू धर्म को मिटाने कि। 

हमें ना चांद की चाहत है
ना तारों की फरमाइश
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
और सनातन धर्म में जन्म लू बस यही ख्वाहिश है|

दर्द ए दिल को जो लिए बैठा हूं
कुछ हिन्दू अभी भी सोए हुए हैं। 
यह दर्द दिल में दबाए बैठा हु। 

दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आपको इस लेख को अपने सभी सनातनी दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहिए।

0 टिप्पणियाँ