Best 125+ इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari | इश्क दर्द शायरी 2 लाइन

इश्क में दर्द पाने वाले और धोखा खाने वाले सभी प्रेमियों का इस लेख में स्वागत है। हमने आपके लिए इस लेख में इश्क दर्द भरी शायरी लिखी है। ज्यादातर लोगों को प्यार में धोखा ही मिलता है। प्यार में धोखा पाने वाले ही इश्क भरी शायरी पढ़ते हैं वह ज्यादातर शायरी लिखने का शौक भी उन्हें ही होता है जिन्होंने इश्क में दर्द सहा हो। उन्हीं मैं से एक मैं भी हूं। मेने यह लेख लिखा है क्योंकि मुझे भी प्यार में धोखा मिला है। इस लेख में हमने प्यार, मोहब्बत, इश्क में दर्द वाली शायरी लिखी है उन्हें हम Mohabbat Dard Shayari, Sad Love Shayari, Ishq Dard shayari, Dard Bhari shayari, आशिक की दर्द भरी शायरीआदि लिख कर खोजते है। यह एक बेहतरीन शायरी की संग्रह है जिसमें आप लगभग सभी प्रकार की प्यार में दर्द वाली शायरियां पढ़ सकते हो।
हम भी इस वजह से ही लिखते हैं कि यह शायरियां आपको पढ़ना अच्छा लगता है। अगर आप भी दर्द भरी शायरियां पढ़ने में रुचि रखते हो तो आप बिना समय गवाएं इस लेख को पढ़ना शुरू कर सकते हो।

इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

रातों में नीद कम,
तेरा ख्याल ज्यादा आता हैं…
क्या तू भी मुझे याद करती होगी।
ये सवाल ज्यादा आता हैं…❤️‍
जिन्हें प्यार से मतलब ही नही उनसे उम्मीद लगाते क्यों हो
जो मोहब्बत को समझ नही सकते उन से ही मोहब्बत करते क्यों हो।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari | इश्क दर्द शायरी 2 लाइन

 

छोड़ो साहब इश्क का रोग
झूठी है यह दुनिया और झूठे है इस के लोग।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

इतना आसान नहीं है मोहब्बत करना
बहुत दर्द सहना पड़ता है इस मोहब्बत में।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

दर्द की भी अपनी अलग अदा है…!!
मोहब्बत करने वाले हर शख्स की किस्मत में जरूर से लिखा है।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

हसती खेलती खुशियों से भरी
जिंदगी को तबाह कर लिया…
हां दोस्तों  मैंने भी इश्क कर लिया…
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

जब इश्क लिखा जाए
तो उसके सामने अधूरा जरूर लिखा जाए।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
यह झूठी मोहब्बत करके मुझे न सताओ।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

बिना मिले ही इश्क हुआ था उस से,
बिना मिले ही सब खत्म हो गया…..‼️

इश्क दर्द शायरी 2 लाइन

इश्क में मिलने वाले दर्द को इश्क दर्द शायरी कहते है। यही शायरी अगर हमे छोटे रूप में और कम शब्दों में मिले तो हम इसे इश्क शॉर्ट शायरी, इश्क दर्द शायरी 2 लाइन कहते है। यह 2 लाइन शायरी बहुत से प्रेमियों को पसंद आती है। अगर आप भी नीचे लिखी गई इश्क दर्द शायरी आप पढ़ लेते हो तो आपको जरूर पसंद आएगी। इश्क दर्द शायरी 2 लाइन पढ़ने में भी अच्छी लगती है। आप इस लेख की शायरी पढ़ लेते हो तो आपका रोजाना इस लेख की शायरी पढ़ने का मन करेगा।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

तुम क्या जानो मैं अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ।
मेरी मोहब्बत में ऐसे फसा हु कि जैसे पिंजरे में बंद परिंदा हु।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

सारी जिन्दगी दिल में मेरे एक ही हसरत रही
की काश कभी तो मिलने आयेंगे वह फिर से।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

कर गया ना इश्क तुम्हे बर्बाद
हमने तो पहले ही समझाया था तुम्हे।
इश्क दर्द मोहब्बत दर्द उदास Sad Shayari

 

इश्क जिस तरफ निगाह कर गया
झोपड़ी हो या महल तबाह कर गया…
ना मौत आती है हमे और ना कोई दवा लगती है।
जब किसी को इश्क की बद्दुआ लगती है।
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
हमें पता था फिर भी कर बैठे।

इश्क की सबसे दर्द भरी शायरी

हवाएं मौसम बदलती हैं,
उस बेवफा ने मोहब्बत में प्रेमी ही बदल दिया।
तुम लुटाओ अपना इश्क किसी और पर
मैं तेरे पीछे बर्बाद होकर भी ठीक हूँ
बरसात हो रही थी बहुत तेज़ दर्द की
हम जब इश्क की दुनिया में थे।
इतना आसान नहीं होता इश्क निभा पाना
अगर आसन होता तो आज इतने टूटे दिल के आशिक न होते।
तेरे जाने के बाद किसी और को उस नजर से देखा नही मैने,
मुझे इश्क करना पसंद है। इश्क के नाम पर किसी के दिल
से खेलना नहीं।
ना चैन ना सुकून मेरी जिंदगी में ना ही दिल की खुशी।
जैसे ही तू गई वैसे ही गई मेरी हसी।
ये जो तुमसे इश्क़ बेपनाह है।
बस यह एक ही मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गुनाह है।
उम्मीद का भी अजब तमाशा है।
लोग तोड़ते है फिर भी हमे आशा है।
वो इश्क़
 ही क्या
जो पूरा हो जाए।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

जरुरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत ऊपर वाला किसी को ना दे…!
बेवजह नही रोता इश्क में कोई
इश्क जब दर्द देता है तो आंसू आई जाते है।
मुझे छोड़ कर तुम्हें चुना है उसने
लगता है कि किसी दिन तुम्हे भी छोड़ सकती है।
मिटा कर मेरी यादों को
मुस्कुराया करते है। एक हम है
की उन्हें भूला नहीं सकते।
जीभ जलने पर हमने जब चाय नहीं छोड़ी
तो दिल जलने पर हम इश्क क्या खाक
छोड़ेंगे…
इश्क तो महंगा है
तुम नशा किया करो यारों ‍↔️
घाव गहरा था बहुत
पर दिखता ना था।
क्योंकि जनाब यह मोहब्बत का घाव था।
कब तक तेरे इश्क़ मे रोउ मै,
मेरे घर के भी तो हजारों मसले और जिम्मेदारिया है।।
दिखावे कि मोहब्बत न रख मुझसे,
मन करता है तो साथ दे
नहीं तो छोड़ दें..!!
उदास हूं लेकिन
तुझसे नाराज नहीं।
तू दिल में है मेरे
पर पास नही।

आशिक की दर्द भरी शायरी

अश्क बन कर आँखों से बहता हैं,
जब इश्क अधूरा रहता है।
तेरी याद बहुत आती है
रात दिन मुझे तड़पाती है
तुम तो छोड़ कर चली गई।
पर तुम्हारी याद मेरे पास से नही जाती है।
तुझे मेरी हकिकत का
पता कुछ भी नहीं,
हम तुझे कितना चाहते हैं तुम्हें पता कुछ भी नहीं।
हम तुम्हें मिलने बुलाते हैं पर तुम आती नहीं
किस इश्क के गुमान में हो तुम,
तुम्हारा दिल भी तोड़ जाएगी
और तुम्हे भी छोड़ जाएगी वह इक दिन।
जख्म़ तो बहुत लगे…
तभी तो लोग इसे इश्क कहते है।
जालिम हमे जख्म पर जख्म दिए जा रहा है.
हे ऊपर वाले तूने यह कैसा इश्क बनाया है।
जिंदगी भर गम उठाने
से यही बेहतर है कि जिंदगी में कभी इश्क ही मत करना।
कमबख्त इश्क भी उससे से हुआ
जो मेरे नसीब में लिखी ही नहीं थी।
गहराई होती है उस इश्क में
जो नसीब में नहीं लिखा होता।
जिन्हें आदत नही साथ निभाने की उनके करीब जाते क्यों हो।
जब पता है मोहब्बत दर्द देती है तो मोहब्बत करते क्यों हो।

 

अगर हिस्सा हु मैं तेरा तो
महसूस कर तकलीफ मेरी।
समझ तो सबकुछ आता है लेकिन कुछ भी समझ नहीं आता।
साला मोहब्बत है की मैथ का एग्जाम।

 

हमें भी खुशी होती है जब आपको हमारे द्वारा लिखी गई इश्क मोहब्बत दर्द भरी शायरियां पसंद आती है। हम भी इस लिए ही लिखते है क्योंकि आप को पढ़ना अच्छा लगता है। यह इश्क मोहब्बत दर्द भरी शायरी अगर कोई प्यार में दिल टूटने वाला प्रेमी पढ़ता है तो वह भी रोने लग जाता है उसकी भी आंखों में आंसू आ जाते है।

Leave a Comment