-->

New 140+ मेरे बांके बिहारी जी शायरी स्टेटस | Banke bihari Shayari Status 2 line in Hindi ( 2025)

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने बांके बिहारी जी की बहुत ही अच्छी शायरी लिखी है। आप भी बांके बिहारी जी की शायरी (Banke bihari ji Shayari) के शौकीन है तो आपको यह लेकर अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने बांके बिहारी जी की नई-नई शायरियां शामिल की है। इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में इस पोस्ट की शायरियों को अवश्य लगाए। आप भी बांके बिहारी जी के दीवाने हो तो आप इस पोस्ट को अभी पढ़ना आरंभ कर सकते हो। 

Banke bihari Shayari


भक्ति में डूबे, हम हर पल मेरे बांके बिहारी जी तुझको याद करें,
तेरे चरणों में, मेरे बांके बिहारी जी, हम अपना जीवन साकार करें।

Banke bihari Shayari



खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं
 मेरे बांके बिहारी जी तेरी ही भक्ति में !


मेरे बांके बिहारी जी की माया अनोखी, 
जग सारा है जिनका खेल,
उनके बिना अधूरा जीवन, 
उनकी भक्ति में ही सब मेल।

मेरे बांके बिहारी जी की ममता, 
सबके दिल को छू जाए,
उनके संग बिताए पल, 
जीवन को रंगीन बनाए।

जय श्री बांके बिहारी जी शायरी


हे मेरे बांके बिहारी जी तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे बांके बिहारी जी पर था।

मन में बसा है मेरे बांके बिहारी जी का नाम, दिल में उनकी छवि,
पुकारते हैं हम उन्हें, 
प्रेम से सुनते हैं वही।

मन की आँखों को जब मेरे बांके बिहारी जी तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय मेरे बांके बिहारी जी त्यौहार हो जाता है.!!

Banke bihari Shayari Status


रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया मेरे बांके बिहारी जी तेरा दरबार।

भक्ति में मेरे बांके बिहारी जी तेरे रम जाएं, जीवन का हर पल,
मेरे बांके बिहारी जी की कृपा से, हो जाए सब सफल।

जब भी कोई पूछता है हमसे, आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है मेरे बांके बिहारी जी कि भक्ति में।

संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो, मेरे बांके बिहारी जी नाम लिया करो।

बांके बिहारी जी शायरी स्टेटस

Banke bihari Shayari Status



ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे बांके बिहारी जी कि 
भक्ति से नाता जोड़ो।

फिक्र मत करो जिस
मेरे बांके बिहारी जी ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे बांके बिहारी जी मुझे तुझ पर विश्वास है।

झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे श्री मेरे बांके बिहारी जी का हूं में दिवाना..!!

मेरे बांके बिहारी जी की मोहक मुस्कान, 
सबके दिल को भाए,
उनके चेहरे की चमक से, 
हर दिशा रौशन हो जाए।

Banke bihari Shayari 2 line copy


देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे बांके बिहारी जी के 
दर्शन का यही कमाल है। 

मेरे बांके बिहारी जी को समझने की कोशिश ना करो। 
अगर करनी ही है तो मेरे बांके बिहारी जी की भक्ति करो। 

मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे बांके बिहारी जी का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो मेरे बांके बिहारी जी 


मेरे बांके बिहारी जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

सुकून भी तुममें ही है मेरे बांके बिहारी जी।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे बांके बिहारी जी।

Banke bihari Shayari Status 2 line



माँ का हाथ और मेरे बांके बिहारी जी 
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास है।

किसी के पास ego है 
किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा मेरे बांके बिहारी जी है 
वो भी बड़ा cute हैं

ना दौलत की तमन्ना, 
ना शोहरत का गुरूर,
बांके बिहारी जी के भक्त है बहुत महसूर  


आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बांके बिहारी जी पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।

मेरे बांके बिहारी जी शायरी हिंदी


मेरे बांके बिहारी जी तेरी बंसी में कोई बात है,
जो मीरा है तेरी दीवानी और…
राधा भी तेरे साथ है।

मेरे बांके बिहारी जी की बांसुरी की धुन, 
बसी है दिल के तारों में,
सुनकर उसकी मीठी धुन, 
खो जाते हैं सारे संसारों में।

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे मेरे बांके बिहारी जी मेरी जिंदगी के हर पल में तू।

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर मेरे बांके बिहारी जी जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

तेरी 🥀 यादों 🤔 में डूबे 🌊 तो 
दुनिया 🌍 बेगानी लगी 🍀
हे बांके बिहारी जी जब मैंने 🤗 आपका नाम ✍ लिया तो 
हर सजा 🥺 सुहानी लगी 👉❤️👈

वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री मेरे बांके बिहारी जी ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।

ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर मेरे बांके बिहारी जी का नाम लेते ही
सब चले जाते है।

Banke bihari Shayari Status 2 line


कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “मेरे बांके बिहारी जी” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता

मेरे बांके बिहारी जी की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की 
भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे संवारे,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…

मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे मेरे बांके बिहारी जी बस तुम्हरा ही नाम।

 
शरण में मेरे बांके बिहारी जी तेरी हम आए, 
जीवन के सब दुख भुलाए,
मेरे बांके बिहारी जी तेरे चरणों में बसी, 
हम सबकी हर मुराद पाए।

यह भी पढ़े :-


आपने हमारे द्वारा लिखा गया यह बांके बिहारी की शायरी (Banke bihari Shayari) लेख पढ़ लिया है तो हम आपसे विनती करते हैं कि इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो की बांके बिहारी जी के बहुत बड़े भक्त हैं। हम चाहते हैं कि हमारे द्वारा लिखी गई शायरी प्रत्येक बांके बिहारी जी के भक्तों तक पहुंचनी चाहिए।