Best 130+ उज्जैन महाकाल शायरी स्टेटस | Ujjain Mahakal Shayari Status 2 line in Hindi (2025)
दोस्तों आप भी हमारी तरह महाकाल के भक्त है आपको भी महाकाल शायरी पढ़ना पसंद है आप भी महाकाल शायरी की तलाश कर रहे है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने आपके साथ Ujjain Mahakal Shayari in hindi, महाकाल शायरी 2 लाइन Attitude, महाकाल शायरी 2 लाइन emoji, महाकाल शायरी 2 लाइन Love, महाकाल शायरी 2 लाइन डायलॉग साझा की है।
महाकाल का मंदिर मध्यप्रदेश के उज्जैन नामक स्थान पर है। उज्जैन महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता है। आप भी उज्जैन जरूर गए होंगे और अभी तक नहीं गए है तो आपको जरूर जाना चाहिए और महाकाल के दर्शन करने चाहिए। इस लेख की महाकाल शायरी को अपने WhatsApp Status में भी लगाना चाहिए।
Ujjain Mahakal Shayari
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे उज्जैन महाकाल पर था।
मन में बसा है उज्जैन महाकाल का नाम, दिल में उनकी छवि,
पुकारते हैं हम उन्हें,
प्रेम से सुनते हैं वही।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर उज्जैन महाकाल जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।
उज्जैन महाकाल की माया अनोखी,
जग सारा है जिनका खेल,
उनके बिना अधूरा जीवन,
उनकी भक्ति में ही सब मेल।
उज्जैन महाकाल की ममता,
सबके दिल को छू जाए,
उनके संग बिताए पल,
जीवन को रंगीन बनाए।
Mahakal Shayari Status
हे मेरे उज्जैन महाकाल तेरे अलावा मेरा हर शख़्स से झगड़ा हैं
इस दुनिया में सिर्फ तूही मेरा अपना है।
मन की आँखों को जब उज्जैन महाकाल तेरा दीदार हो जाता है.!!
मेरा तो हर दिन प्रिय उज्जैन महाकाल त्यौहार हो जाता है.!!
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया उज्जैन महाकाल तेरा दरबार।
भक्ति में उज्जैन महाकाल तेरे रम जाएं, जीवन का हर पल,
उज्जैन महाकाल की कृपा से, हो जाए सब सफल।
जब भी कोई पूछता है हमसे, आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है उज्जैन महाकाल कि भक्ति में।
संसार के लोगों की आशा न किया करो,
जब-जब मन विचलित हो, उज्जैन महाकाल नाम लिया करो।
Mahakal Shayari 2 line
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे उज्जैन महाकाल कि भक्ति से नाता जोड़ो।
झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे श्री उज्जैन महाकाल का हूं में दिवाना..!!
उज्जैन महाकाल की मोहक मुस्कान,
सबके दिल को भाए,
उनके चेहरे की चमक से,
हर दिशा रौशन हो जाए।
फिक्र मत करो जिस
उज्जैन महाकाल ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे उज्जैन महाकाल मुझे तुझ पर विश्वास है।
उज्जैन महाकाल शायरी स्टेटस
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे उज्जैन महाकाल के
दर्शन का यही कमाल है।
उज्जैन महाकाल को समझने की कोशिश ना करो।
अगर करनी ही है तो उज्जैन महाकाल की भक्ति करो।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे उज्जैन महाकाल का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो उज्जैन महाकाल
भक्ति में डूबे, हम हर पल उज्जैन महाकाल तुझको याद करें,
तेरे चरणों में, उज्जैन महाकाल, हम अपना जीवन साकार करें।
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं
उज्जैन महाकाल तेरी ही भक्ति में !
महाकाल शायरी 2 लाइन Attitude
उज्जैन महाकाल की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
सुकून भी तुममें ही है मेरे उज्जैन महाकाल।
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे उज्जैन महाकाल।
माँ का हाथ और उज्जैन महाकाल
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास है।
किसी के पास ego है
किसी के पास attitude है
मेरे पास तो मेरा उज्जैन महाकाल है
वो भी बड़ा cute हैं
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे उज्जैन महाकाल पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
उज्जैन महाकाल शायरी हिंदी
उज्जैन महाकाल तेरी बंसी में कोई बात है,
जो मीरा है तेरी दीवानी और…
राधा भी तेरे साथ है।
उज्जैन महाकाल की बांसुरी की धुन,
बसी है दिल के तारों में,
सुनकर उसकी मीठी धुन,
खो जाते हैं सारे संसारों में।
ना दौलत की तमन्ना,
ना शोहरत का गुरूर,
महाकाल के भक्त है बहुत महसूर
मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे उज्जैन महाकाल मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री उज्जैन महाकाल ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर उज्जैन महाकाल का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
Mahakal shayari for instagram
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “उज्जैन महाकाल” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
उज्जैन महाकाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की
भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे संवारे,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…
मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे उज्जैन महाकाल बस तुम्हरा ही नाम।
शरण में उज्जैन महाकाल तेरी हम आए,
जीवन के सब दुख भुलाए,
उज्जैन महाकाल तेरे चरणों में बसी,
हम सबकी हर मुराद पाए।
यह भी पढ़े :-
दोस्तों आपने इस लेख की उज्जैन महाकाल की यह बेहतरीन शायरी पढ़ ली है तो आपको हमे कमेंट में बताना चाहिए कि आपको इस लेख की Ujjain Mahakal Shayari कैसी लगी। आपकी ही तरह अगर आपका कोई दोस्त महाकाल का दीवाना है तो आपको इस लेख को इस दोस्त के साथ भी शेयर करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें