-->

Best 101+ अधूरा प्यार शायरी 2 लाइन इन हिंदी | Adhura pyar shayari 2 line in hindi

दोस्तों आपको भी पढ़ना है अधूरे प्यार वाली शायरी आपका प्यार भी अधूरा रहा है। आप भी ढूंढ रहे हो Adhura pyar Shayari, Adhura pyar shayari on life, Adhura pyar shayari in Hindi text, अधूरा प्यार शायरी इन हिंदी, Adhura pyar shayari 2 line Hindi आदि तो आप ये सब शायरी इस लेख में पढ़ सकते हो।

दोस्तों अब आपको हमारे बारे में क्या बताए हमारा प्यार भी अधूरा रहा था तब से हम आपके लिए अधूरे प्यार के ग़म में शायरी लिखने लग गए। हमारे द्वारा लिखी गई शायरी सभी को बहुत ज्यादा पसंद आती है आपको भी बहुत ज्यादा पसंद आएगी। आपका प्यार भी अधूरा है तो आपको इस लेख की शायरी जरूर से पढ़नी चाहिए।

अधूरा प्यार शायरी

Adhura pyar shayari

काश ! इस दुनिया में जिसका प्यार है
उसी को सौपा जाता
ये जाति ये समाज का बहाना ही ना होता...💯🖤

Adhura pyar shayari

तुम्हे ही खोज रहा हूँ.....
अपने प्रेम का अस्तित्व
बचाने के लिए...!!


Adhura pyar shayari

दिल पर लगी बातें और इंसान का अधूरा प्यार अक्सर,
इंसान को ख़ामोश कर देता हैं..!




दिल की नाव डूबी,
उसकी बेवफाई में,
हमसे झूठी मोहब्बत करके छोड़ गई हमे तन्हाई में।

Adhura pyar shayari

उसके दिल में सुई की
तरह खटकते रह जाओगे .
वह एक दिन छोड़ जाएगी तुम पागलों की तरह तड़पते रह जाओगे।

Adhura pyar shayari

मोहब्बत ने इस मोड़ पर
लाकर खड़ा कर दिया है की
जिससे मोहब्बत की थी उसने भी बहुत दर्द दिया।

Adhura pyar shayari


तुमने चाहा तो मैं दोबारा
लोट आऊ पर तुमने ये चाहा
ही नही तो मैं कयसे
लोट आऊ???😿🖤❤️

Adhura pyar shayari


आज वो हमे बता रही हैं
नजर अंदाज कैसे करते हैं
एक दिन हम भी उन्हें बताएंगे
की अफसोस कैसे करते हैं.....!!!!!

Adhura pyar shayari

जोड़ियां सिर्फ जूता
चप्पल की सही होती है,
बाकी सब मन का वहम है।

Adhura pyar shayari


यहां कुछ भी स्थाई नहीं है,
ना लोग, ना चीजें,
ना रिश्तें, ना ही जिंदगी, ना प्यार




किसी को भूल जाना
भला हमारे लिए कहां मुमकिन है,
तलाश खत्म हो मगर
आरजू कम नहीं होती।


Adhura pyar shayari


हमे इश्क से नफरत है गुरुर नही
हमे दुबारा इश्क़ मंजूर नही🙏


बादल उस दिन बरसात करेगा।
जब तेरा साथ मेरे साथ नहीं रहेगा।


अगर तुम फिर से मेरे पास लौट आओ और ये कह दो कि भटक गई थी।
तुम्हें झट मैं सीने से लगा लूंगा। 💔🖤


इंसान चला तो जाता है साथ छोड़ कर
पर अपनी यादें तड़पाने के लिए छोड़ जाता है।


आखिर कैसे मैं उदास न रहूं यार.🖤
इस दिलदार इंसान का दिल जो टूटा है।


हम तुम्हें लेकर परेशान थे लेकिन
अब हम समझ गए हैं कि तुम बदल गए हो।


प्यार का रिश्ता भी
कितना अजीब होता है,
एक समय के बाद यह रिश्ता कमजोर हो जाता है।


रूह तक रुला गया वो शख़्स वो मुझे,
जो कहता था मत रो ,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ़ होती हैं..😊❤️‍🩹


आंखे रो पड़ी......
ना कोई पैगाम आया।
उसे फोटो में तो देख लेता हूं
पर आमने सामने फिर कभी नहीं देख पाया।


तुम्हें भुलाने की कोशिश में
हमारी उम्र बीत चली,
लगता है तुम तो कब की हमे भूल चुकी।


वक्त तो इंसान की
शक्ल तक बदल देता है..
रिश्तो का बदलना
ये कोई बड़ी बात नहीं..

Adhura pyar shayari 2 line



कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे..
शुरू भी उन्होंने ही की और खत्म भी उन्होंने ही की।


शामें ढल गई....
परिंदे लौट गए है ....
हमें वह तड़पने के लिए अकेला छोड़ गए।


दुनिया की हल चल में ....
हम अधूरे रह गए हमारा प्यार अधूरा रह गया।


वो शख्स कुछ ऐसे.,
हमें वीरान कर गया.....!!
जैसे समुद्र को रेगिस्तान कर गया।

Adhura Love Quotes in Hindi 



खामोश चेहरे पर
हजारों पहरे होते हैं
तेरे बिना हम अधूरे है।


तुम्हेँ जो पाया था
जैसे खुदा को पाया था
तुम्हे खोने के बाद तो जैसे मैने जिंदगी ही खो दी।


अधूरी चाहतें मेरी ,
अधूरी दास्तां मेरी
मेरे जज़्बें अधूरे है......


तू मेरी बेइंतहा चाहत का एक लफ्ज़ भी ना पढ़ सकी,
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की "किताब"पढ़ते-पढ़ते सोता हूं,..😔

अधूरा प्यार शायरी 2 लाइन



उसीसे सबसे ज़्यादा दूरी है
जो सबसे अधिक जरूरी है।😢💔


मुझे ढूँढने की कोशिश भी तुम अब न करना कभी,
तुमने रास्ते जब बदले तो मैने सफ़र ही छोड़ दिया।


साथ मैने भी दिया था पूरा..!!
छोड़ दिया उन्होंने मुझे अधूरा।

अधूरा प्यार झूठे वादे शायरी 



बहुत रोका था मैने दिल को,
समझाया भी बहुत था मैने..!
अब सच्चा प्यार करके, अधूरे प्यार में तड़प रहा है।


कभी कभी हम वो
भी खो देते है ,
जिसे हम बड़े ही हक़ से
कहते है ये मेरा है..


फिर आखरी बार भी
नही मिला मुझसे
जो शख्स मिलने वाला था
मुझे उम्र भर के लिए....!!

Adhura pyar shayari on life



कभी कभी शब्द नहीं होते
दर्द, दुःख, तकलीफ़ बताने को...
बस दिल करता है
कोई समझ ले,
सम्भाल ले,
गले से लगा ले...!!


फिर जुड़ते कहां है
वह दिल, जो एक बार टुट जाते हैं
एक बार… .
सनाया कोई कितना भी पुकारे, कब्र से कोई
लौटा नहीं करते… .


हमें लगा नाराज होकर DP को हटाया हैं
मैसेज भेजा तब पता
चला Block कर दिया उसने..!!💔😢

अधूरा प्यार शायरी 2 लाइन इन हिंदी



तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है,
मेरे अंदर का प्रेम नहीं...🖤🥀


मैं स्याही से नहीं खून से लिखता हू ..💯
मेरे अधूरे प्यार की गम भरी कहानी। 💔


ये जो दिल है ना,
ये बस तेरा ही है,
या तो इसे जाते समय ले जा
या फिर इसे तोड़ दे।



दोस्तों आपने इस लेख की अधूरे प्यार शायरी पढ़ ली है तो बहुत अच्छी बात है हम तो यह चाहते है कि हमारे द्वारा लिखी है Adhura pyar Shayari उन सभी को पढ़ने चाहिए जिनका प्यार अधूरा रहा है। आप इस लेख की अधूरे प्यार शायरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिस से अधूरा प्यार वाले आशिकों तक यह अधूरा प्यार शायरी पहुंच जाए और वह इस लेख की शायरी को पढ़ पाए।